करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी तमिऴग वीरमुनैत्र कळगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत और करीब 100 घायल होने के बाद, पार्टी ने इसे एक "साजिश" करार दिया है। TVK के वकील अरिवाझगन ने NDTV से कहा कि इस घटना के पीछे सत्तारूढ़ DMK नेताओं की आपराधिक साजिश है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। याचिका में अदालत से आग्रह किया गया है कि या तो एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया जाए या फिर केस को CBI को सौंपा जाए।
अरिवाझगन, जो TVK की विधिक शाखा के राज्य समन्वयक हैं, ने कहा कि यह मामला कल मदुरै खंडपीठ के समक्ष रखा जाएगा। उनके अनुसार, स्थानीय लोगों और CCTV फुटेज से संकेत मिले हैं कि करूर जिले में कुछ DMK पदाधिकारी इस "षड्यंत्र" में शामिल थे। उन्होंने राज्य सरकार के इस आरोप को भी खारिज किया कि रैली के दौरान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ।
वहीं, DMK ने इस विवाद पर टिप्पणी करने से परहेज किया। पार्टी प्रवक्ता डॉ. सैयद हफीज़ुल्लाह ने NDTV से कहा, "हम इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते। कानून अपना रास्ता लेगा।"
और पढ़ें: करुर में टीवीके रैली में भगदड़: पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा, सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश
राज्य सरकार के सूत्रों ने दावा किया कि करूर में 10,000 क्षमता वाले स्थल पर लगभग 27,000 लोग इकट्ठा हो गए और विजय के देर से आने के कारण हालात बिगड़े। हालांकि, TVK ने इस आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि देरी का कारण खराब यातायात था।
फिलहाल, राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और TVK नेताओं पर गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
और पढ़ें: नक्सलवाद पर सरकार सख्त, अमित शाह बोले– मार्च 2026 तक होगा उग्रवाद का सफाया