पैरा ओलंपिक चैंपियन प्रमोद भगत ने ऑस्ट्रेलियन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। भारत ने इस टूर्नामेंट में दबदबे के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
प्रमोद भगत ने पुरुष एकल एसएल3 श्रेणी के फाइनल में अपने ही साथी मनोज सरकार को 21–15, 21–17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने कदम के साथ जोड़ी बनाकर पुरुष युगल एसएल3–एसएल4 वर्ग में भी स्वर्ण पर कब्जा किया। फाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव की जोड़ी को 21–11, 19–21, 21–18 से मात दी।
भगत ने जीत के बाद कहा, “मैं यहां दो स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं। मनोज के खिलाफ मुकाबला कठिन था क्योंकि हम एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं। मैं मनोज के रजत पदक जीतने पर भी खुश हूं। यह देखकर अच्छा लगता है कि भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”
और पढ़ें: लियोनेल मेस्सी का अर्जेंटीना टीम का भारत में मैच नवंबर में नहीं, अब होगा FIFA की अगली विंडो में
सुकांत कदम ने पुरुष एकल एसएल4 फाइनल में सूर्यकांत के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21–23, 21–14, 19–21 से हारकर रजत पदक हासिल किया।
महिलाओं में मानसी जोशी ने दो स्वर्ण जीते — महिला एकल एसएल3 और मिश्रित युगल एसएल3–एसयू5 (रुथिक राघुपति के साथ)। रुथिक ने चिराग बरेठा के साथ पुरुष युगल एसयू5 वर्ग का स्वर्ण भी जीता।
अन्य वर्गों में शिवराजन सोलैमलई और सुधर्शन मुथुस्वामी ने पुरुष युगल एसएच6 में क्रमशः स्वर्ण और रजत जीता, जबकि सरुमथी ने महिला एकल एसएल4 + एसयू5 में ऑस्ट्रेलिया की जैश्का गुनसन को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
भारत के इस शानदार प्रदर्शन ने विश्व पैरा बैडमिंटन में उसकी बढ़ती ताकत को और मजबूत कर दिया है।
और पढ़ें: मेक्सिको सिटी जीपी अभ्यास में वेरस्टैपेन फिर शीर्ष पर, मॅकलेरन के ड्राइवर संघर्षरत