गूगल के विज्ञापन कारोबार पर अमेरिकी अदालत से जल्द फैसले की मांग अमेरिकी न्यायाधीश से गूगल के विज्ञापन तकनीक व्यवसाय पर जल्द फैसला करने की मांग की। अदालत इस पर विचार कर रही है कि कैसे प्रतिस्पर्धा बहाल की जाए।
गूगल मोनोपोली मामले में जज ने सर्च ढांचे में बदलाव का आदेश दिया, लेकिन क्रोम और डिफ़ॉल्ट डील्स से हाथ हटाए