हमास के निःशस्त्रीकरण और बंधकों की रिहाई न होने पर गाज़ा सिटी को नष्ट करेंगे: इस्राइल विदेश इस्राइल रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज़ ने चेतावनी दी कि हमास के निःशस्त्रीकरण और बंधकों की रिहाई न होने पर गाज़ा सिटी को नष्ट कर दिया जाएगा, जैसा पहले रफ़ा और बेत हनून हुआ।