एक नायक की विदाई: वी.एस. अच्युतानंदन की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब देश सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता वी.एस. अच्युतानंदन को अंतिम विदाई देने हजारों लोग उमड़े। उनकी अंतिम यात्रा एक जननायक की विदाई जैसी दिखी, जिसमें हर वर्ग शामिल था।