सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अनाथ बच्चों को RTE कोटे में शामिल करने का आदेश देश सुप्रीम कोर्ट ने अनाथ बच्चों को RTE कानून के तहत वंचित वर्गों में शामिल किया, जिससे उन्हें 25% आरक्षण मिलेगा। साथ ही, 2027 की जनगणना में उन्हें अलग श्रेणी में गिनने का निर्देश दिया।
विशाखापट्टनम स्टील प्लांट का निजीकरण हुआ तो इतिहास नायडू को वचनबद्ध नेता नहीं मानेगा: सीपीआई नेता राजनीति