आंध्र प्रदेश के बौद्ध स्थलों पर बनेगी टेंट सिटी, केंद्र को ₹77.32 करोड़ के डीपीआर सौंपे गए देश आंध्र प्रदेश ने बौद्ध स्थलों पर टेंट सिटी विकसित करने हेतु ₹77.32 करोड़ के डीपीआर केंद्र को सौंपे। पर्यटन मंत्री दुर्गेश ने बताया कि पिछले वर्ष ₹10,644 करोड़ निवेश आकर्षित हुआ।