छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ‘धन-साधना’ नामक एक कथित तांत्रिक अनुष्ठान ने तीन लोगों की जान ले ली। बुधवार देर रात कोरबा के कुडरी गांव में स्थित एक खेत से तीन व्यक्तियों के शव बरामद हुए, जिन्हें कथित रूप से एक तांत्रिक क्रिया के दौरान गला घोंटकर मार दिया गया। पुलिस के अनुसार यह पूरा अनुष्ठान खेत के भीतर बने दो एकड़ के घेराबंद परिसर में किया गया था, जहां से अगरबत्तियां, नींबू, कुछ नकदी और अन्य अनुष्ठानिक सामान भी मिला।
कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक तांत्रिक भी शामिल है। मृतकों की पहचान कबाड़ व्यवसायी मोहम्मद अशरफ मेमन और सुरेश साहू, दोनों कोरबा निवासी, तथा नितीश कुमार, निवासी बलौदाबाजार, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह अनुष्ठान मेमन के ही खेत पर आयोजित किया गया था।
पुलिस को संदेह है कि तीनों व्यक्तियों को किसी ‘धन प्राप्ति’ या ‘सिद्धि’ के लिए आयोजित तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान बलि चढ़ाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह पूरा अनुष्ठान गुप्त रूप से आयोजित किया गया था और इसमें मौजूद लोगों ने पीड़ितों को एक-एक करके काबू में कर उनकी हत्या की। घटनास्थल से बरामद सामग्री यह संकेत देती है कि वहां तांत्रिक क्रियाएं चल रही थीं।
और पढ़ें: छह राज्यों में मतदाता सूची संशोधन अभियान की समयसीमा बढ़ी
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि क्या हत्या पहले से योजनाबद्ध थी या तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान अचानक यह रूप ले लिया। इस भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है और ग्रामीणों में आक्रोश है।
और पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भर्ती और परिणाम प्रक्रिया को किया सरल