शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (KVs) और नवोदय विद्यालयों (NVS) में कुल 12,066 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें केंद्रीय विद्यालयों में 7,825 और नवोदय विद्यालयों में 4,241 पद खाली हैं। यह जानकारी संसद में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी गई।
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि खाली पदों को भरने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), नवोदय विद्यालय समिति (NVS) और केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) जैसी एजेंसियों के माध्यम से नियमित भर्ती प्रक्रियाएं जारी हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिक, प्रशिक्षित स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षकों के अलावा प्राचार्य और उप-प्राचार्य के पदों पर भी बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। वहीं, नवोदय विद्यालयों में भी शिक्षकों की कमी से शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।
और पढ़ें: गुलाम नबी आज़ाद को केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की उम्मीद
मंत्रालय ने यह भी बताया कि जब तक नियमित नियुक्तियाँ नहीं होतीं, तब तक अनुबंध आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है ताकि शिक्षण कार्य में कोई व्यवधान न आए।
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी छात्रों की पढ़ाई और गुणवत्ता पर प्रभाव डाल सकती है। सरकार से जल्द से जल्द नियुक्तियाँ पूरी करने की मांग की जा रही है।
और पढ़ें: धनबाद खदान 'धंसाव': सटीक स्थान की पहचान नहीं, अब तक शुरू नहीं हो सका NDRF का बचाव अभियान