कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अभिनेता विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज का समर्थन करते हुए सूचना एवं प्रसारण (I&B) मंत्रालय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि फिल्म को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर सीधा हमला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिल लोगों की आवाज को कभी दबा नहीं पाएंगे।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “I&B मंत्रालय द्वारा ‘जना नायकन’ को ब्लॉक करने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है। श्री मोदी, आप तमिल लोगों की आवाज को कभी दबाने में सफल नहीं होंगे।” उन्होंने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा करार दिया।
राहुल गांधी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब फिल्म की निर्माता कंपनी KVN प्रोडक्शंस ने मद्रास हाईकोर्ट द्वारा सेंसर सर्टिफिकेट देने पर लगाई गई रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनेता से राजनेता बने विजय अभिनीत यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी न मिलने के कारण इसकी रिलीज टल गई।
और पढ़ें: जर्मनी में राहुल गांधी, मनरेगा बहस से पहले कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
मामले में मद्रास हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पहले CBFC को फिल्म को U/A 16+ रेटिंग देने का निर्देश दिया था। हालांकि, इसके बाद सेंसर बोर्ड ने डिवीजन बेंच से उस आदेश पर रोक हासिल कर ली। फिलहाल यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
इस विवाद पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता—मणिकम टैगोर, जोथिमणि, प्रवीण चक्रवर्ती और तमिलनाडु व पुडुचेरी के लिए AICC प्रभारी गिरीश चोडनकर—भी CBFC की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला और वैधानिक संस्थाओं के बढ़ते राजनीतिकरण का उदाहरण बताया है।
और पढ़ें: तमिल राजाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को पहले नहीं मिला उचित सम्मान: उपराष्ट्रपति