अप्रवासन पर बयान से घिरे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक विदेश जेडी वांस के “अप्रवासन अमेरिकी सपना चुराता है” बयान पर भारी आलोचना हुई, कई लोगों ने उनकी भारतीय मूल की पत्नी और बच्चों का हवाला देकर सोशल मीडिया पर उन पर तीखा कटाक्ष किया।