सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन न होने पर पूर्व CAPF अधिकारियों ने गृह सचिव के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका देश पूर्व CAPF अधिकारियों ने IPS प्रतिनियुक्ति घटाने संबंधी 2025 के सुप्रीम कोर्ट आदेश को लागू न करने पर केंद्रीय गृह सचिव के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है।
बेटी की मौत वाले दिन भी काम किया: सिर्फ ₹66 रोज़ाना वेतन पाने वाले छत्तीसगढ़ के मिड-डे मील रसोइए बेहतर मजदूरी की मांग पर आंदोलनरत देश