विशेषज्ञ पैनल की सिफारिश – मलेरिया वैक्सीन अपनाने के मानकों पर भारत खरा नहीं उतरता: सरकार देश स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विशेषज्ञ पैनल के अनुसार भारत मलेरिया वैक्सीन अपनाने के मानकों पर खरा नहीं उतरता। अभी देश में पहली मलेरिया वैक्सीन को नियामक मंजूरी नहीं मिली है।