भारतीय नौसेना को स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट तारागिरी की सुपुर्दगी, आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम देश स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ भारतीय नौसेना को सौंपा गया। उन्नत हथियार, सेंसर, स्टील्थ तकनीक और 75% स्वदेशीकरण के साथ यह युद्धपोत आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण का महत्वपूर्ण उदाहरण है।